भोपालः फ्लैट में बंधक बनाई गई लड़की मुक्त, सनकी आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. आरोपी लड़के से बातचीत के लिए पुलिस प्रशासन ने क्रेन मंगाई. जिस पर चढ़कर अधिकारी लड़के से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनकी आशिक ने एक लड़की को उसी के घर में पिछले कई घंटों से बंधक बना रखा था. बता दें कि सनकी की शर्त है कि जब तक उसके पिता नहीं आते, वो दरवाजा नहीं खोलेगा. पुलिस ने आखिरकार उसे सकुशल मुक्त करा लिया है. इस दौरान पुलिस ने सनकी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को मुक्त कराने के लिए पुलिस तमाम तरह की कोशिशें कर रही थी, लेकिन आरोपी युवक किसी की बात मानने को तैयार नहीं था.
बता दें कि पीड़ित लड़की अपने माता-पिता के साथ भोपाल की बाहरी इलाके में रहती है. उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवक ने बंदूक की नोक पर युवती को उसी के फ्लैट में पिछली रात से ही बंधक बना कर रखा था.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. आरोपी लड़के से बातचीत के लिए पुलिस प्रशासन ने क्रेन मंगाई. जिस पर चढ़कर अधिकारी लड़के से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. क्रेन पर भोपाल के एसपी और डीएम भी मौजूद थे.
सभी अधिकारी सिरफिरे लड़के से बातचीत कर उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के ने कल रात साढ़े 11 बजे से ही लड़की को उसी के घर में बंदूक की नोक पर बंधक बना रखा था.
फ्लैट में ही इस सनकी लड़के ने लड़की के माता-पिता को भी अलग अलग कमरों में बंद कर रखा था. साथ ही लड़का वीडियो कॉलिंग के जरिए पुलिस और मीडिया से बातचीत कर रहा था.
बहरहाल पुलिस ने लड़की को मुक्त करा लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. बंधक लड़की बीएसएनएल के पूर्व जीएम की बेटी है और अभी स्टूडेंट है और बाहर पढ़ती है. वो अभी भोपाल में माता-पिता के पास आई हुई है.