भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनकी आशिक ने एक लड़की को उसी के घर में पिछले कई घंटों से बंधक बना रखा था. बता दें कि सनकी की शर्त है कि जब तक उसके पिता नहीं आते, वो दरवाजा नहीं खोलेगा. पुलिस ने आखिरकार उसे सकुशल मुक्त करा लिया है. इस दौरान पुलिस ने सनकी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को मुक्त कराने के लिए पुलिस तमाम तरह की कोशिशें कर रही थी, लेकिन आरोपी युवक किसी की बात मानने को तैयार नहीं था.
बता दें कि पीड़ित लड़की अपने माता-पिता के साथ भोपाल की बाहरी इलाके में रहती है. उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवक ने बंदूक की नोक पर युवती को उसी के फ्लैट में पिछली रात से ही बंधक बना कर रखा था.
We have rescued the girl, her condition is stable, she has been sent for medical treatment. The man (who held her hostage) has also been sent for medical treatment: Police on girl held hostage by a man at her house in Madhya Pradesh's Bhopal pic.twitter.com/VyrH0svqWZ
— ANI (@ANI) July 13, 2018
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. आरोपी लड़के से बातचीत के लिए पुलिस प्रशासन ने क्रेन मंगाई. जिस पर चढ़कर अधिकारी लड़के से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. क्रेन पर भोपाल के एसपी और डीएम भी मौजूद थे.
MP: Man has held a girl hostage at her house in Bhopal. Police say 'He claims he loves her & wants to marry. He had asked us for a stamp paper & mobile charger. When we tried to barge in, he threatened us. We saw the girl, she was covered in blood.' Cops are trying to rescue her. pic.twitter.com/sxbvYPl9Fz
— ANI (@ANI) July 13, 2018
सभी अधिकारी सिरफिरे लड़के से बातचीत कर उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के ने कल रात साढ़े 11 बजे से ही लड़की को उसी के घर में बंदूक की नोक पर बंधक बना रखा था.
This psycopath named Rohit Singh has held a model captive on 5th floor of the building, since 7am today in bhopal
The pictures and videos he published shows the girl is bleeding massively. pic.twitter.com/0FTvdMwmUI
— Dr. Vedika (@vishkanyaaaa) July 13, 2018
फ्लैट में ही इस सनकी लड़के ने लड़की के माता-पिता को भी अलग अलग कमरों में बंद कर रखा था. साथ ही लड़का वीडियो कॉलिंग के जरिए पुलिस और मीडिया से बातचीत कर रहा था.
बहरहाल पुलिस ने लड़की को मुक्त करा लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. बंधक लड़की बीएसएनएल के पूर्व जीएम की बेटी है और अभी स्टूडेंट है और बाहर पढ़ती है. वो अभी भोपाल में माता-पिता के पास आई हुई है.