मध्यप्रदेश: रैंगिंग से परेशान MBBS छात्र ने रिश्तेदार के घर लगाई फांसी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेकेंड ईयर एमबीबीएस का छात्र था.

मध्यप्रदेश: रैंगिंग से परेशान MBBS छात्र ने रिश्तेदार के घर लगाई फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेकेंड ईयर एमबीबीएस का छात्र था. उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र रैंगिंग से करीब एक साल से परेशान था.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, " लक्ष्मीनारायन मेडिकल कॉलेज (एलएनसीटी ग्रुप) के एमबीबीएस के छात्र यश पाठे ने अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला." पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों की मानें तो सीनियर छात्र उसे रैगिंग के बहाने से करीब एक साल पहले से परेशान कर रहे थे. उसके साथ फर्स्ट ईयर में रैंगिंग हुई थी. जिसकी शिकायत उसने कालेज प्रबंधन और ऑनलाइन एंटी रैगिंग स्क्वॉयड से भी की थी. जिसके बाद से ही उस पर रैगिंग की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.

इस बीच छात्रों के एक गुट ने उसके साथ मारपीट भी की. उसे बेल्टों से जमकर मारा. इससे डरकर यश अपने एक रिश्तेदार के घर बैतूल आ गया. जहाँ पर उसने बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Share Now

संबंधित खबरें

किलो के भाव किताबें बेच कर सद्भाव बढ़ाते मणिपुर के युवा

Kal Ka Mausam, 29 May 2025: उत्तर भारत में गर्मी से राहत, इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी, पढ़ें IMD का अपडेट 

School Assembly News Headlines for 29 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 29 मई की प्रमुख खबरें, जानें देश, दुनिया और खेल जगत के ताजा अपडेट्स

Bhopal Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिरा यात्री, रेल कर्मी ने बचाई जान, भोपाल का वीडियो आया सामने (Watch Video)

\