मध्यप्रदेश: रैंगिंग से परेशान MBBS छात्र ने रिश्तेदार के घर लगाई फांसी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेकेंड ईयर एमबीबीएस का छात्र था.

मध्यप्रदेश: रैंगिंग से परेशान MBBS छात्र ने रिश्तेदार के घर लगाई फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेकेंड ईयर एमबीबीएस का छात्र था. उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र रैंगिंग से करीब एक साल से परेशान था.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, " लक्ष्मीनारायन मेडिकल कॉलेज (एलएनसीटी ग्रुप) के एमबीबीएस के छात्र यश पाठे ने अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला." पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों की मानें तो सीनियर छात्र उसे रैगिंग के बहाने से करीब एक साल पहले से परेशान कर रहे थे. उसके साथ फर्स्ट ईयर में रैंगिंग हुई थी. जिसकी शिकायत उसने कालेज प्रबंधन और ऑनलाइन एंटी रैगिंग स्क्वॉयड से भी की थी. जिसके बाद से ही उस पर रैगिंग की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.

इस बीच छात्रों के एक गुट ने उसके साथ मारपीट भी की. उसे बेल्टों से जमकर मारा. इससे डरकर यश अपने एक रिश्तेदार के घर बैतूल आ गया. जहाँ पर उसने बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Share Now

संबंधित खबरें

Udhampur Explosion Video: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में विस्फोट, पाकिस्तानी हवाई हमले की संभावना

भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइलें? 3 पाकिस्तानी एयरबेस धमाके में तबाह! एयरस्पेस बंद

बारामूला से भुज तक PAK सीमा के पास दिखे 26 ड्रोन, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब; सेना अलर्ट पर

पाक ड्रोन हमलों के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर धमाकों की अफवाह, जिला प्रशासन ने किया सच्चाई का खुलासा

\