मुंबई: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी. इस हादसे में नौ लोग मारे गए थे.

भिवंडी: ठाणे के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया.जानकारी के अनुसार यह हादसा रसूलबाग इलाके में हुआ है. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी. इस हादसे में नौ लोग मारे गए थे. रसूलबाग बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य  शुरू कर दिया.

जानकारी के अनुसार करीब पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि इमारत का मलवा हटाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है.

गौरतलब है कि सन 2017 के नवंबर महीने में भी भिवंडी में चार मंजिला इमारत ढह गई थी. इस हादसे में एक 18 वर्षीय लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए थे.

#Maharashtra: Portion of a three-storey building collapses in Bhiwandi's Rasulbagh, few people suspected to be trapped. Fire brigade present at the spot. pic.twitter.com/gBJqutwYnN

वही अभी हाल ही में गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था.

Share Now

\