नई दिल्ली: नक्सलियों से कथित तौर पर संबंध होने के मामले में नजरबंद एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज की पुणे की अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुणे पुलिस ने शुक्रवार देर रात फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित उनके पहुंचकर सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले उनका मेडिकल करवाया और फिर आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए पुलिस रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सुधा भारद्वाज के घर के बाहर तैनात फरीदाबाद पुलिस के जवानों को हटा लिया गया था.
सुधा भारद्वाज भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं साथ ही उनपर नक्सलियों से संबंध रखने का भी आरोप है.. इस मामले में आज सुधा के दोस्तों ने उनपर पर लगे सारे आरोप को बेबुनियादी बताते हुए कहा कि पुलिस गलत ढ़ंग से फंसा रही है. सुधा के घर के बाहर, 'सुधा वी आर विथ यू' के पोस्टर भी लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें- सबरीमाला विवाद: महिलाओं के प्रवेश का समर्थन करने वाले पुजारी के आश्रम पर हमला, जांच पड़ताल शुरू
#bhimakoregaoncase: Activist and Lawyer Sudha Bhardawaj being taken by Pune Police from her residence in Haryana's Faridabad. Pune Court had rejected her bail plea yesterday pic.twitter.com/Sc8wD5IM0e
— ANI (@ANI) October 27, 2018
सूरजकुंड थाना एसएचओ विशाल कुमार ने बताया कि पुणे पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी के बारे में उन्हें सूचना दे दी थी.
सुधा के वकील के मुताबिक, शुक्रवार को सुधा की हाउस अरेस्ट की अवधि खत्म हो गई थी. पुणे कोर्ट ने सुधा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद पुणे पुलिस शुक्रवार रात को सुधा के घर पहुंची. जहां से उन्होंने सुधा को अपनी हिरासत में ले लिया. अब उन्हें पुलिस पुणे कोर्ट में पेश करेगी.