नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में छापेमारी की. एजेंसियों ने एक्टिविस्ट और माओवादी नेताओं के घर पर की गई है. इसमें हैदराबाद में रह रहे क्रांतिकारी लेखक और माओवादी विचारक वारावरा राव, मुंबई में वरनॉन गोंजालेव्स, अरुण परेरा के घर पर छापा मारा है इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सुधा भारद्वाज और गौतम नवलेखा का घर भी शामिल है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के इस कर्रवाई के बाद कई इलाकों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद छापेमारी वाली जगहों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. बता दें कि पुणे पुलिस की एक टीम मंगलवार की सुबह स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित घर पहुंची. वहीं खबरों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने क्रांतिकारी लेखक और माओवादी विचारक वारावरा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनॉन गोंजालेव्स को हिरासत में लिया गया है.
Jharkhand: Police conducts raid at location in Ranchi, in connection with Bhima-Koregaon violence case pic.twitter.com/nSpl5VWheR
— ANI (@ANI) August 28, 2018
बता दें कि इस छापेमारी में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कंप्यूटर, लैपटॉप, सीडी, कागजात और किताबों जैसे कई सामान जब्त कर लिया हैं. गौरतलब हो कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जून में हुई गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे.
Hyderabad: Hyderabad Police Task Force along with Pune Police conducts raids at three locations in connection with Bhima-Koregaon violence case pic.twitter.com/vRjmoeAwJN
— ANI (@ANI) August 28, 2018
इसी दौरान एक पत्र मिला था जिससे जानकारी यह भी मिली थी कि नक्सली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे थे. उनकी हत्या राजीव गांधी की तरह करने के फिराक में थे.