जालौर मामले पर भीम आर्मी, 'आप' का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
राजस्थान के जालोर में दलित बच्चे की कथित हत्या के खिलाफ भीम आर्मी व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली, 18 अगस्त : राजस्थान के जालोर में दलित बच्चे की कथित हत्या के खिलाफ भीम आर्मी व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस आलाकमान से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की. हालांकि भीम आर्मी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, जिस तरह राजस्थान में घटना हुई, यह साफ दिखाती है कि सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर विफल हो रही है. हर दिन राजस्थान से बड़ी बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन सरकार और कांग्रेस आलाकमान शांत है. हम चाहते हैं कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | दिल्ली: यमुना कम हो रहा है पानी, लेकिन अब भी खतरे के निशान से थोड़ा ऊपर
दरअसल राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की मौत हो गई थी, घटना जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के एक निजी विद्यालय की है, जहां शिक्षक द्वारा दलित छात्र की जमकर पिटाई गई, जिस कराण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां उन्हें राजस्थान पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया.