सोशल मीडिया पर खूब उड़ा कांग्रेस के भारत बंद का मजाक, लोग राहुल गांधी की कर रहे हैं खींचाई
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस व अन्य पार्टियों का भारत बंद कई राज्यों में हिंसक हो गया. बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात में हिंसा की खबर है. बिहार में कई जगह गाड़ियों पर पत्थरबाजी हुई है. कहीं जगहों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं. कांग्रेस के इस भारत बंद को 21 पार्टियों का समर्थन हासिल है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस व अन्य पार्टियों का भारत बंद कई राज्यों में हिंसक हो गया. बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात में हिंसा की खबर है. बिहार में कई जगह गाड़ियों पर पत्थरबाजी हुई है. कहीं जगहों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं. कांग्रेस के इस भारत बंद को 21 पार्टियों का समर्थन हासिल है. वहीं इस बंद का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. लोग ना केवल कांग्रेस बल्कि पार्टी मुखिया राहुल गांधी की भी मजे लें रहे है. लोग पोस्टर्स और मीम बनाकर कांग्रेस और राहुल गांधी की चुटकी ले रहे है.
भारत बंद के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया जा रहा है. ट्विटर पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ एक हैशटेग (#Congressdivindingindia) पर लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है. यह हैशटेग ट्विटर पर खूब ट्रेंड भी कर रहा है. इसके माध्यम से कई ट्विटर यूजर्स भारत बंद के खिलाफ ट्वीट कर अपना विरोध जता रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बांटने में लगी हुई है. जबकि कुछ का कहना है कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटने का काम कर रही है. इसी के साथ कुछ लोग 2013 और 2018 में महंगाई की दरों की तुलना भी कर रहे है.
गौरतलब हो कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंद के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस तक रोक दी. इससे बिहार के जहानाबाद में एक बच्ची की मौत हो गई. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या राहुल गांधी बच्ची की मौत की जवाबदेही लेंगे.
रविशंकर प्रसाद ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ बुलाए गए विपक्ष के भारत बंद पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके कारण अंतरराष्ट्रीय हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कीमतों पर काबू करना हमारे हाथ में नहीं है. वेनेजुएला, ईरान, अमेरिका के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. सरकार चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही.