लखनऊ: प्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. दरअसल रविवार शाम को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बाद अस्पताल ले जाया गया था. खबर है कि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते विनोद अग्रवाल के परिवार के सदस्य मुंबई से मथुरा पहुंच गए हैं.
भजन गायक का इलाज नयति मेडीसिटी अस्पताल में हो रहा है. वें अपनी पत्नी के साथ वृन्दावन में रहते है. रविवार को सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
नयति मेडिसिटी की निदेशक शिवानी शर्मा ने बताया, ‘‘फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके अंग पूरी तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं। हालत बेहद नाजुक है.’’
विनोद अग्रवाल का जन्म 6 जून 1955 को दिल्ली में हुआ था. वे 23 साल की उम्र से भजन गा रहे है. बताया जाता है उनके माता-पिता की भगवान कृष्ण में अगाध श्रद्धा थी. जिसकी वजह से वे वृंदावन चले आए और भजन गाने लगे. उनके दों बच्चे भी है. जो कि मुंबई में कारोबार करते है.