Betting On World Cup Final: कोलकाता में वर्ल्ड कप फाइनल पर सट्टा लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, आई-फोन जब्त, जाँच जारी
Arrest (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 20 नवंबर: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. शहर पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वॉटकिंस लेन निवासी अमन खेतान (29) के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar On India’s Defeat: 'इस इकाई ने हमारे लिए अपना सब कुछ दिया..' सचिन तेंदुलकर ने भारत की हार पर ट्वीट कर दी सांत्वना, देखें पोस्ट

स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे रविवार देर शाम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक आई-फोन जब्त किया गया जिसमें सट्टेबाजी से संबंधित कई स्क्रीनशॉट थे. शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उस पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है."

हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान क्रिकेट सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में शहर में यह छठी गिरफ्तारी है. इससे पहले कोलकाता में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान शहर पुलिस ने क्रिकेट-सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से आई-फोन और लैपटॉप समेत कई गैजेट जब्त किए गए.