बेंगलुरू: Aero इंडिया शो के पार्किंग क्षेत्र में लगी भीषण आग, मची भगदड़, शो को रोका गया

बेंगलुरु में चल रहे Aero इंडिया शो के दौरान फिर बड़ा हादसा हुआ है. यहां अचानक पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई.

पार्किंग में लगी आग (Photo Credtis Twitter)

बेंगलुरु में चल रहे Aero इंडिया शो के दौरान फिर बड़ा हादसा हुआ है. यहां अचानक पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लगने से यह भयावह हादसा हुआ. एक कार की लपट से पार्किंग में खड़ी करीब कई गाडियां धू- धूकर जलाने लगी. वहीं इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद मौके वारदात पर कई गाडियां मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है

वहीं हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार करीब 80 से 100 कारें जलकर राख हो गई हैं.

खबरों की माने तो आग लगने के बाद फिलहाल शो को रोक दिया गया है. क्योंकि आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है और आस- पास के लोगों को कुछ और नहीं दिखाई दे रहा है.

उद्घाटन के दिन भी हुआ था एक बड़ा हादसा

बता दें कि इससे पहले भी एरो इंडिया शो के उद्घाटन से पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था. हरियाणा के हिसार के रहने वाले साहिल गांधी शो के उद्घाटन से एक दिन पहले 19 फरवरी को प्रैक्टिस के दौरान दूसरे विमान से टकरा गए थे. हादसे में दो पायलटों की जान बच गई थी, मगर साहिल के विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से वह विमान से बाहर नहीं निकल पाए और हादसे में उनका देहांत हो गया.

Share Now

\