बेंगलुरू: विक्टोरिया अस्पताल में 45 वर्षीय एक गृहिणी की सोमवार को सिर दर्द की वजह से मृत्यु हो गई. महिला को पिछले 15 सालों से सिरदर्द की शिकायत थी. इस बीमारी के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें दवाईयां प्रिस्क्राइब की थीं और उनका इलाज जारी था. शनिवार को अनुसुयम्मा का सिरदर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया, उन्होंने दर्द कम करने के लिए 15 गोलियां खा ली. गोलियां खाने के बाद वो बेहोश हो गईं. अनुसुयम्मा की बेटी ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां के डॉक्टर्स के जवाब देने के बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल भर्ती कराया गया. सोमवार को अनुसुयम्मा ने आखिरी सांस ली. अनेकल पुलिस ने पति की रिपोर्ट के आधार पर अप्राकृतिक मौत मामला दर्ज कर लिया है. महिला के पति मुनेशप्पा एक दिहाड़ी मजदूर हैं.
बता दें कि पेनकिलर्स का ज्यादा सेवन बहुत खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से किडनी फेल हो सकती है या फिर सीधे जान जा सकती है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो छोटी-छोटी बात पर पेन किलर खाते हैं. उन्हें ये नहीं पता कि इस दवाई से उन्हें तुरंत आराम तो मिल जाता है, लेकिन उनके शरीर के अंदर क्या प्रभाव पड़ता है, इस बात से वे अनजान हैं.
यह भी पढ़ें: गलती से भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत पर जहर के समान दिखाती हैं असर
पेन किलर दवाओं का सबसे ज़्यादा असर लीवर पर पड़ता है. इन दवाओं में पाया जाने वाला एसिटामिनोफेन, लीवर को डैमेज कर सकता है. पेन किलर दवाओं का बुरा असर किडनी पर भी पड़ता है. इनके ज्यादा सेवन से किडनी धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है और सही तरीके से काम नहीं कर पाती है.