बेंगलुरु: एक ओर जहां पूरी दुनिया नए साल (New Year Celebration) का जश्न मना रही थी तो वहीं दूसरी तरफ जैसे ही नए साल ने दस्तक दी वैसे ही बेंगलुरु से छेड़छाड़ (molestation) का एक शर्मनाक वाकया सामने आया. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु (Bengaluru) के रिचमंड सर्कल (Richmond Circle) के पास 31 दिसंबर की रात करीब 1 बजे नशे में धुत तीन लोगों ने न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ की, जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उन लोगों उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी.
इस शर्मनाक घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत की, जिसके बाद अशोक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
Bengaluru: A woman alleges molestation by three drunk men on #NewYearEve at around 1 am at Richmond Circle. When her husband intervened, he was also reportedly assaulted. Woman complained on police help line. Case filed at Ashok Nagar police station, one arrested. #Karnataka
— ANI (@ANI) January 1, 2019
दरअसल, नए साल के जश्न के लिए बेंगलुरु में गार्डन सिटी, एमजी रोड, ब्रिगेड रोड के अलावा कई जगहों को सजाया गया था. इस दौरान किसी तरह की कोई घटना न घटे इसके लिए शहर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए, बावजूद इसके महिला से छेड़छाड़ का यह वाकया सामने आया है. यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019: दुनिया के ये देश 1 जनवरी को नहीं मनाते नए साल का जश्न, जानें यहां कब सेलिब्रेट किया जाता है न्यू ईयर ?
गौरतलब है कि पिछले साल भी नए साल के जश्न के दौरान छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई थीं, जब कई महिलाओं ने कहा था कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई. ऐसे में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद न्यू ईयर पार्टी के दौरान महिला से छेड़छाड़ का यह वाकया उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है.