नई दिल्ली, 14 अगस्त. बेंगलुरु में हुई हिंसा (Bengaluru Violence)मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया था. ये नेता सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े हैं. इनका नाम है मुजम्मिल पाशा. इसी बीच पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 60 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 206 पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), संदीप पाटिल के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में 11 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर 60 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार नए 60 लोगों में बीबीएमपी पार्षद के पति कलीम पाशा का भी समावेश है. इसके बाद अब कुल गिरफ्तारियां 206 हो गई हैं. यह भी पढ़ें-Bangalore Violence: बेंगलुरु हिंसा के बाद डीजे हल्ली और केजी हल्ली में 15 अगस्त की सुबह तक धारा 144 रहेगा लागू
ANI का ट्वीट-
Kaleem Pasha, the husband of BBMP corporator from Nagwara ward - Irshad Begum, is one of the 60 more people arrested in connection with the incident of violence in Bengaluru: Bengaluru Joint Commissioner of Police (Crime) Sandeep Patil https://t.co/LP4ZItY7ej
— ANI (@ANI) August 14, 2020
गौरतलब है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में मंगलवार की रात को हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर पर हमला बोल दिया था. हिंसक वारदात में 60 पुलिस वाले घायल हुए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी.