Bengaluru Rains: बेंगलुरु (Bengaluru) में बारिश और बाढ़ कहर बरपा रही है. यहां बारिश का 90 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है जबकि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का निर्देश दिया है. बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन पटरी से उतर गया है. सड़कों पर यातायात के लिए लोग ट्रैक्टर का प्रयोग करते दिख रहे हैं. बेंगलुरु में बारिश के बाद जलभराव, ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हुए लोग (Watch Video)
आसमानी आफत में यहां अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्थिति यह है कि शहर के रिहायशी इलाकों में आलीशान बंगले और लेक्सस, बेंटले, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें पानी में आधी डूबी हुई हैं.
देखें वीडियो
#WATCH | Karnataka: Roads remain waterlogged amid heavy rain in Bengaluru; visuals from Koramangala pic.twitter.com/PVWp4fNfet
— ANI (@ANI) September 7, 2022
Today Morning latest view #Bellandur
Stay Safe!! #Bangalore #bangaloreweather #bangalore_rain #bangaloreflood #bangaloreflood #bangaloreairport #bangaloretraffic #bmtc #Karnatakarains #BengaluruRain #bengalurufloods #Bengaluru pic.twitter.com/a60amjdTVo
— Indiaverse (@indiav_tweets) September 7, 2022
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शहर में पानी भरने के लिए भारी बारिश और पिछली कांग्रेस सरकारों के कुप्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर मुश्किल का सामना करते हुए शहर में बारिश से उपजी समस्याओं को दूर करने की चुनौती स्वीकार की है और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि भविष्य में फिर ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
करंट की चपेट में आने से लड़की की मौत
बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिजली के खंभे के संपर्क में आने पर उसे करंट लगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात को तब हुई जब पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक पीड़िता सड़क के जल जमाव वाले हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसका वाहन खराब हो गया और संतुलन बनाने के लिए उसने नजदीकी बिजली के खंभे से सहारा लेने की कोशिश, लेकिन वह खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई.
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
कर्नाटक में बीते दो दिन में हुई मूसालाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. बेंगलुरु के कई निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है और कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी जबकि बहुत से कार्यालयों ने कर्मियों को घर से काम करने की अनुमति दी है. सड़कों से लेकर घर-मकान, दुकानें और दफ्तर तक सब जलमग्न हो गए हैं. बेंगलुरु में कई इलाकों में भारी जलभराव की वजह से लोगों का घरों से ऑफिस के लिए निकलना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश और बाढ़ की वजह से कई आईटी कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है.