SM Krishna Last Rites: कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का बेंगलुरु में अंतिम संस्कार, तैयारियां शुरू; VIDEO

भारत के पूर्व विदेश मंत्री व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद आज बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां शुरू हो गई.

(Photo Credits ANI)

SM Krishna Last Rites: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री  और भारत के विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद आज बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां शुरू हो गई.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक सरकार ने सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। राजकीय शोक होने की वजह से सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का बेंगलुरु में आज होगा अंतिम संस्कार:

एसएम कृष्णा   1932  में हुए पैदा:

बता दें कि 1932 में जन्में एसएम कृष्णा का आज सुबह 2:45 बजे निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को आज मद्दुर ले जाया जाएगा. वे साल 1999 से 2004 कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. वहीं साल 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृष्णा को 22 मई 2009 को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया था और 23 मई 2009 को उन्हें विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मार्च 2017 में एसएम कृष्णा कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित 

अपनी सेवानिवृत्ति तक कर्नाटक की राजनीति में मार्गदर्शक बने रहे. उनके योगदान के सम्मान में, उन्हें 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। कृष्णा की सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और कर्नाटक के लिए उनके दृष्टिकोण ने राज्य के शासन और विकास पर एक अमिट छाप छोड़ी। सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद भी, कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत के साथ उनका जुड़ाव मजबूत रहा

Share Now

\