कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सतर्क, कर्नाटक सरकार ने राज्य के हवाई अड्डों से मांगा UK से आने वाले यात्रियों की लिस्ट
कर्नाटक सरकार ने हवाई अड्डों से मांगी ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की सूची
नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस के नए लक्षण पाए जाने के बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गई हैं. दूसरे अन्य देशों की तरह भारत (India) भी ब्रिटेन को लेकर ऐहतियात के तौर पर कदम उठाना शुरू कर दिया हैं. ब्रिटेन से कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन भारत ना आ सके सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. इस बीच कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को लेकर ऐहतियात के तौर पर कदम उठाते हुए राज्य के हवाई अड्डों से उनकी सूची मांगी हैं.
कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने बंगलूरू और मंगलूरू में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (International Airports) को निर्देश दिया है कि वह सात दिसंबर के बाद ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की सूची के साथ ही उनके मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं. राज्य सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जानी चाहिए. इसमें ब्रिटेन के बाहर अन्य हवाई अड्डों में स्थानांतरित होने वाले लोग भी शामिल हैं. यह भी पढ़े: ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर BMC हुई सतर्क, UK से आने वाले यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
वहीं ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए. राज्य के करीब 26 महामानगर पालिका क्षेत्रों में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया हैं. इसके बीएमसी ने भी ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को लेकर एक गाइडलाइंस जारी किया. बीएमसी द्वारा जारी किये गए गाइड्सलाइंस के अनुसार ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इसके साथ ही कहा गया है कि यहां आने पर उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं होगा. आरटी-पीसीआर का टेस्ट होगा भी तो क्वारंटीन के 5-7 दिनों के बाद यात्रियों के खर्च पर किया जाएगा.