कैमरे के सामने परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, 12 साल के बेटे और पत्नी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को सुरेश बाबू नामक शख्‍स ने एचएल स्थित अपने मकान में कथित तौर पर अपने बेटे वरुण को सीलिंग फैन से फांसी पर लटका दिया. इसके बाद उसने पत्‍नी गीता बाई को भी फांसी लगाने के लिए मजबूर किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ. खबरों के अनुसार, परिवार ने पांच लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए. इसके बाद 43 वर्षीय पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटे और पत्नी के साथ फांसी लगा ली. हालांकि पिता की जान बच गई. बताया जाता है कि सुरेश बाबू एक ट्रैवल एजेंसी में सेल्‍स एग्जिक्युटिव है. यह परिवार विशुतिपुरा इलाके में रहता है.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को सुरेश बाबू नामक शख्‍स ने एचएल स्थित अपने मकान में कथित तौर पर अपने बेटे वरुण को सीलिंग फैन से फांसी पर लटका दिया. इसके बाद उसने पत्‍नी गीता बाई को भी फांसी लगाने के लिए मजबूर किया. पुलिस के अनुसार पूरे परिवार ने ही कथित तौर पर आत्‍महत्‍या की योजना बनाई थी लेकिन सुरेश की 17 साल की बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया और अपने पिता को भी आत्‍महत्‍या करने से रोक लिया.  यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: अकोला में सूखे की वजह से किसान दंपत्ति ने की आत्महत्या, कुएं में मिला शव

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार एक चिट फंड का बिजनेस करता था लेकिन उन्हें इसमें काफी नुकसान झेलना पड़ा. उन्होंने करीब पांच लाख रुपए लोन ले लिया जिसे वह चुकाने में अक्षम थे. परिवार उस वक्त और ज्यादा असहाय हो गया जब उनके घर पर पांच महिलाएं आईं और अपना पैसा मांगने लगीं. इसलिए पूरे परिवार ने ही आत्‍महत्‍या करने का फैसला कर लिया. सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह आत्‍महत्‍या करने जा रहा था लेकिन उसकी बेटी ने रोक लिया.

Share Now

\