बेंगलुरु: आईपीएस की नौकरी करना हर युवा की पहली पसंद होता है. इस नौकरी के लिए हर साल लाखों लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है. जिसे ये पद मिलता है उसका नसीब बदल जाता है. लेकिन के अन्नामलाई (K. Annamalai IPS) जो कर्नाटक के बंगलूरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त जो सिंघम नाम से मशहूर हैं उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. के अन्नामलाई ने मंगलवार को बेंगलुरू साउथ डिवीजन के पुलिस उपायुक्त जैसी हाई-प्रोफाइल नौकरी से इस्तीफा दे दिया,
कर्नाटक के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के. अन्नामलाई ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मैंने भारतीय पुलिस सेवा से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आधिकारिक प्रक्रिया समाप्त होने में कुछ समय लग सकता है. अन्नामलाई का कहना है कि वह किसी राजनीतिक दबाव में नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं कयास यह भी लगाया जा रहा है कि अन्नामलाई राजनीति में इंट्री मार सकते हैं. फिलहाल उनकी तरफ से कोई ऐसी बात नहीं कही गई है.
यह भी पढ़ें:- अनोखा टाइमपास: जिस पुलिस की लाठी से अपराधियों ठोंका जाता है, हेड कांस्टेबल ने उसे ही बना डाला बांसुरी: देखें वीडियो
उन्होंने कहा, "मैं बस कुछ समय निकालना चाहता हूं और जीवन में उन छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना चाहता हूं जिन्हें मैं याद कर रहा था. अपने बेटे के लिए एक अच्छा पिता बनना-जो मेरे हर समय का हकदार है क्योंकि वह तेजी से बड़ा हो रहा है. घर वापस आकर खेती करना और यह देखना कि क्या मेरी भेड़ें क्या अब भी मेरी बात मानती हैं क्योंकि अब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं.
2011 में एक युवा आईपीएस अधिकारी के रूप में कर्नाटक में अपनी पोस्टिंग के बाद से अन्नामलाई ने चिकमंगलूर और उडुपी जैसे राज्य के पश्चिम तटीय जिलों में पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया. ( आईएएनएस इनपुट )