बेंगलुरु: मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, एक पायलट की मौत
प्लेन क्रैश ( फोटो क्रेडिट - ANI )

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिराज-2000 शुक्रवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शहर के उपनगर में सैन्य हवाईअड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. जबकि दो बच गए. यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (HAL) का था. फिलहाल हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. यह हादसा बेंगलुरु के यम्लुर के पास ओल्ड एयरपोर्ट के करीब हुआ है. जब यह हादसा हुआ तो विमान में तीन पायलट सवार थे. फिलहाल अभी तक यही जानकारी सामने आई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान (Jaguar Fighter Plane) कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह फाइटर प्लेन एक खेत में गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा विमान खाक हो गया.

वहीं पिछले साल गुजरात के कच्छ में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट कमांडर संजय चौहान शहीद हो गए. बताया जा रहा है एयरक्राफ्ट ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए जामनगर से उड़ान भरी थी.