Bengaluru: साड़ी चोर गैंग की 4 महिलाएं गिरफ्तार, 17.5 लाख रुपये की 38 साड़ियां जब्त

बेंगलुरु पुलिस ने हाल ही में एक गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शहर के विभिन्न इलाकों से प्रीमियम सिल्क साड़ियां चुराने के आरोप में पकड़ी गईं. इस गैंग को 25 अगस्त को जेपी नगर के एक दुकान से साड़ियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

Representational Image | PTI

बेंगलुरु पुलिस ने हाल ही में एक गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शहर के विभिन्न इलाकों से प्रीमियम सिल्क साड़ियां चुराने के आरोप में पकड़ी गईं. इस गैंग को 25 अगस्त को जेपी नगर के एक दुकान से साड़ियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, और पुलिस ने उनके पास से 17.5 लाख रुपये की 38 साड़ियां जब्त कीं. पुलिस के अनुसार, इस गैंग की दो अन्य महिलाएं अभी भी फरार हैं. आरोपियों ने इन महंगी साड़ियों को चुराकर बाजार में सस्ती कीमत पर बेचने की योजना बनाई थी.

Flipkart ने 13 मिनट में लैपटॉप डिलीवर करने के बाद कस्टमर को दिया सरप्राइज, गिफ्ट में दी ये चीज.

पुलिस के मुताबिक, 25 अगस्त को छह महिलाएं साड़ियां पहनकर जेपी नगर के एक सिल्क स्टोर में ग्राहक बनकर गईं. इनमें से चार महिलाओं ने स्टोर के दुकानदार को कपड़े दिखाने के लिए उलझाए रखा, जबकि बाकी ने टेबल से आठ महंगी साड़ियां चुपचाप उठा लीं और मौके से फरार हो गईं.

दुकानदार को तब शक हुआ जब उनमें से दो महिलाएं अचानक वहां से भाग निकलीं. जब बाकी चार महिलाएं, जिन्होंने पहले से ही 10 से ज्यादा साड़ियां अपने कपड़ों के अंदर छुपा रखी थीं, दुकान से बाहर जाने लगीं, तो दुकानदार ने उन्हें रोका. उनकी जांच करने पर चोरी की गई साड़ियां बरामद हुईं. इसके बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं बड़ी ही चतुराई से दुकान के मालिक और कर्मचारियों का ध्यान भटका कर चोरी को अंजाम देती थीं. इस घटना ने शहर के व्यापारियों में चिंता बढ़ा दी है, खासकर उन दुकानों में जहां महंगे कपड़े और साड़ियां बेची जाती हैं. पुलिस अब फरार दो अन्य महिलाओं की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Share Now

\