Congress MLA Srinivas Murthy’s Residence Vandalised in Bengaluru: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस MLA श्रीनिवास मूर्ति के घर पर उपद्रवियों का तोड़फोड़ और आगजनी

कर्नाटकके बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है. घटना के बाद पुलिस की तरफ से उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. दरअसल यह तोड़फोड़ उन्हें भतीजे द्वारा एक सोशल मेदियर पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोगों के एतराज जताया था. जिसके बाद लोगों ने मंगलवार को रात में उनके घर पर हमला बोल उनके घर के बार तोड़ फोड़ की हैं.

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ (Photo Credits ANI)

कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (Congress MLA Srinivas Murthy) के घर पर कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की है. घटना के बाद पुलिस की तरफ से उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. यह तोड़फोड़ उनके भतीजे द्वारा एक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में लोगों ने किया है. हालांकि लोगों के इस विरोध से पहले उनके भतीजे ने उस पोस्ट को सोशल मीडिया (Social Media) से हटा दिया था. लेकिन नाराज लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ और मंगलवार की रात को विधायक श्रीनिवास मूर्ति घर पहुंच तोड़फोड़ के साथ घर पर पत्थर फेंक आगजनी की.

विधायक के घर पर घटी इस घटना को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई (Karnataka Home Minister Basavaraj Bommai) ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए. लेकिन तोड़फोड़ और आगजनी की घटना गलत है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स (Additional Forces) भेज दी गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पीटा, लगाया MNS प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़:

वहीं विधायक के घर के बाहर बल तैनात किए जाने के बाद लोगों ने डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनके भतीजे के उस आपत्तिजनक पोस्ट से उनकी भावना आहात हुई है. इसलिए कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस घटना के बाद खुद विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने लोगों से शांति बनाए रखने को लेकर अनुरोध किया है. क्योंकि घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंकने की कोशिश की है.

 

Share Now

\