Bengaluru Cafe Blast Case: बेंगलुरु कैफे मामले में बंगाल की छवि खराब की जा रही है- CM ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

CM Mamata Banerjee Credit- ANI

कोलकाता, 13 अप्रैल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम-फुलबाड़ी में एक चुनावी रैली में कहा, "यह घटना बेंगलुरु में घटी थी. आरोपी कर्नाटक के रहने वाले हैं. आरोपी दो घंटे तक पूर्वी मिदनापुर में भी रहे थे. बंगाल पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अब कुछ लोग कह रहे हैं कि बंगाल असुरक्षित जगह है. ऐसा कहकर ये लोग राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी वो इंडिया ब्लॉक की केंद्र में सरकार बनाने की दिशा में मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, "मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय परिदृश्य अलग है, लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सीपीआई(एम) दोनों ही हमारे लिए एक समान प्रतिद्वंदी हैं." मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हाल की घटना को तूल देने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें : दिल्ली का सीएम बनना चाहते हैं संजय सिंह इसलिए उनसे मिलना ही नहीं चाहते हैं केजरीवाल, भाजपा का दावा

मुख्यमंत्री ने कहा, "संदेशखाली में एक भी हत्या नहीं हुई. वहां सब कुछ सामान्य है. हमने वह सब कुछ लौटा दिया है, जो छीन लिया गया था. हमारे अपने लोगों को संदेशखाली में गिरफ्तार कर लिया गया." हालांकि, बेंगलुरु से भागने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों लोग पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा जाने से पहले कुछ दिनों तक कोलकाता के अलग-अलग होटलों में छिपते रहे.

Share Now

\