बेंगलुरु: लॉकडाउन के बीच 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाना युवक को पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार- देखें वायरल वीडियो

बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक ऐसे बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर लगभग 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहा था.

बाइक सवार की यामाहा बाइक ( Photo Credits Twitter)

बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक ऐसे बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर (Electronic city flyover) पर करीब 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहा था. सोशल मीडया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक सवार की बाइक के बारे में  पुलिस के द्वारा जो पता चला है उसके   अनुसार  यामाहा 1000 सीसी बाइक है.

वायरल वीडियो के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल (Sandeep Patil)  के अनुसार वीडियो को 5 जुलाई को इंस्टाग्राम हैंडल, bluebeast46 पर अपलोड किया गया था. जिसे अब तक 9,000 से अधिक लोग देख चुके हैं.  पुलिस के अनुसार हैंडलर ने इसके पहले भी इसी तरह के वीडियो पोस्ट किए थे. यह भी पढ़े: बाइक पर सवार गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर फेंका एसिड, झूठी कहानी बताकर पुलिस को किया गुमराह- गिरफ्तार

बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच के अनुसार  बाइक स्वर को गिरफ्तार करने के बाद  बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस  के हवाले कर दिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बेंगलुरु  में 15 जुलाई से सख्ती के साथ लॉकडाउन घोषित है.

 

 

Share Now

\