Bengaluru- Auto Driver Crashes on Techie: ऑॅटो से जाने से इंकार कर इंजीनियर ने बुक की रैपिडो बाइक, गुस्साए चालक ने मारी टक्कर (Watch Video)

बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक ऑटो चालक ने गुस्से में आकर टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने ऑटो चालक द्वारा अधिक किराया देने से इंकार कर दिया और रैपिडो बाइक से जाने का फैसला किया.

Bengaluru- Auto Driver Crashes on Techie: ऑॅटो से जाने से इंकार कर इंजीनियर ने बुक की रैपिडो बाइक, गुस्साए चालक ने मारी टक्कर (Watch Video)
Bengaluru- Auto Driver Crashes on Techie (Photo Credit: Youtube/News 1 Karnataka)

बेंगलुरू, 25 मई: बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक ऑटो चालक ने गुस्से में आकर टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने ऑटो चालक द्वारा अधिक किराया देने से इंकार कर दिया और रैपिडो बाइक से जाने का फैसला किया. रैपिडो बाइक का इंतजार करते वक्त आगबबूला हुए ऑटो चालक ने उसे वाहन से टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, महिला हेड कांस्टेबल और चालक र्की मौत, 6 घायल

पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे एचएसआर लेआउट सेक्टर एक इलाके में हुई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि पीड़ित कुछ देर ऑटो चालक से बात करता है और उसके वाहन से दूर चला जाता है. बाद में ऑटो चालक ने अचानक अपने वाहन से उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद शख्स सड़क पर गिर गया और जब तक वह उठा, ऑटो चालक भाग चुका था.

देखें वीडियो:

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालकों और रैपिडो बाइक सवारों के बीच का विवाद पुराना है. ऑटो चालक रैपिडो बाइक पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रैपिडो बाइक सवारों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

मार्च में इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन के पास एक रैपिडो बाइक चालक का पीछा करने और बाद में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा हमला करने की घटना की सूचना मिली थी. घटना ने चिंता बढ़ा दी है. ऑटो चालक दावा कर रहे हैं कि रैपिडो बाइक सर्विस उनके व्यवसाय और आजीविका को छीन रही है.


संबंधित खबरें

MI vs KKR, IPL 2025 12th Match Winner Prediction: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज वानखेड़े में केकेआर के खिलाफ वापसी करने उतरेगी मुंबई इंडियंस, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 31 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Rajasthan Beat Chennai, IPL 2025 11th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में सीएसके को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत, वानिंदु हसरंगा ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें RR बनाम KKR मैच का स्कोरकार्ड

RR vs CSK, IPL 2025 11th Match Scorecard: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा 183 रनों का टारगेट, नितीश राणा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\