बेंगलुरू: नशे की हालत में ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, चार जख्मी- देखें VIDEO

एक कार तेजी ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक ड्राइवर नशे की हालत में था.

नशे की हालत में ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार (Photo Credits-

बेंगलुरू (Bengaluru) में एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर चार लोगों को रौंद दिया. शहर के एचएसआर ले-आउट (HSR Layout) इलाके में अचानक एक कार तेजी ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक ड्राइवर नशे की हालत में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. CCTV में साफ देखा जा सकता है रेश ड्रायविंग कर रहे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने गाड़ी फुटपाथ पर बनी एक दुकान के सामने चढ़ा दी.

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे तेजी से ड्राइवर फुटपाथ की ओर पढ़ा और उसने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. फुटपाथ पर खड़े चल रहे लोग इस कार की चपेट में आ गए. इस मामले में HSR ट्रैफिक पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा: धुले में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 15 की मौत- 35  घायल

शराबी ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई कार-

यहां देखें वीडियो-

पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के चालक पर पुलिस की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि प्रशासन हमेशा तेज रफ्तार और नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील करती रहती है. ड्राइवर की गलती की वजह से न केवल खुद उसकी बल्कि अन्य लोगों की जान पर भी बन आती है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\