बेंगलुरू: नशे की हालत में ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, चार जख्मी- देखें VIDEO
एक कार तेजी ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक ड्राइवर नशे की हालत में था.
बेंगलुरू (Bengaluru) में एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर चार लोगों को रौंद दिया. शहर के एचएसआर ले-आउट (HSR Layout) इलाके में अचानक एक कार तेजी ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोग जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक ड्राइवर नशे की हालत में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. CCTV में साफ देखा जा सकता है रेश ड्रायविंग कर रहे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने गाड़ी फुटपाथ पर बनी एक दुकान के सामने चढ़ा दी.
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे तेजी से ड्राइवर फुटपाथ की ओर पढ़ा और उसने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. फुटपाथ पर खड़े चल रहे लोग इस कार की चपेट में आ गए. इस मामले में HSR ट्रैफिक पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा: धुले में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 15 की मौत- 35 घायल
शराबी ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई कार-
यहां देखें वीडियो-
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के चालक पर पुलिस की तरफ से शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि प्रशासन हमेशा तेज रफ्तार और नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील करती रहती है. ड्राइवर की गलती की वजह से न केवल खुद उसकी बल्कि अन्य लोगों की जान पर भी बन आती है.