Bengal Ram Navami violence: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रामनवमी के जुलूसों को लेकर हुई झड़पों के मामलों पर रिपोर्ट मांगी
Kolkata High Court (Photo Credit: Wikimedia Commons)

कोलकाता, 4 अप्रैल: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में तीन जगहों- हावड़ा जिले के शिबपुर, उत्तर दिनाजपुर के डालखोला और अंत में हुगली के रिशरा में रामनवमी के जुलूसों को लेकर हुई झड़पों के हालिया मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को अगले तीन दिनों के भीतर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. यह भी पढ़ें: दंगाई नहीं बच पाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

रिशरा में रविवार शाम से शुरू हुई हिंसा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और झड़प में घायल हुए पार्टी विधायक बिमन घोष ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की. उसके ठीक एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

30 मार्च की दोपहर, हावड़ा जिले के शिबपुर इलाके में रामनवमी के जुलूस को लेकर झड़पें हुईं, जो जारी रहीं और 31 मार्च को उसी जिले के आस-पास के काजीपारा इलाके तक फैल गईं. 30 मार्च को उत्तर बंगाल में उत्तरी दिनाजपुर जिले के डालखोला से भी रामनवमी के जुलूस को लेकर झड़प की खबरें आईं.

पहले ही, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर झड़पों की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने भी मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है