Bengal Election 2021: कोविड के कारण राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां की रद्द, कही ये बात
राहुल गांधी (Photo Credits PTI)

देश में बढ़ते हुए कोविड (COVID) के मामलों के कारण राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल की सभी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं. यह जानकारी राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,'‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.’ बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के कारण पॉलिटिकल पार्टियां जोरों शोरों से जनसभाएं कर रही हैं. इन रैलियों में लांखो लोग इकठ्ठा हो रहे हैं. जिसकी वजह से कोविड केसेसे बढ़ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने अपनी सभी चुनावी रैलियां रद्द करने का फैसला किया है और दूसरी पार्टियों से भी आग्रह किया है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Spike: कोरोना की रफ्तार से लॉकडाउन का डर, बड़े शहरों से एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन

शनिवार को पश्चिम बंगाल में कोविड के 7,713 अब तक के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई. राज्य में 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई.

देखें ट्वीट:

बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा लगातार की जा रही चुनावी रैलियां की जाने पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है.और पश्चिम बंगाल में कोविड केसेस के बढ़ने का कारण बीजेपी को ठहराया है. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा था और कहा था कि शमशान और कब्रिस्तान दोनों मोदी द्वारा मचाई गई तबाही है.