लखनऊ, 16 नवंबर : समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 'सांकेतिक' उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान उन्होंने साइकिल यात्रा भी निकाली है. समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व सपा विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुलिस को चकमा देकर पहुंच गए. एक्सप्रेस-वे पर सपा नेताओं ने साइकिल को खड़ा कर पुष्प वर्षा की और सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सांकेतिक लोकार्पण कर दिया. लोकार्पण के बाद सपा नेताओं के साथ कार्यकतार्ओं ने कई किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाई.
इस दौरान सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा, "पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला और इसको बनाने का काम अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू किया था और समाजवादी एक्सप्रेस वे पूर्वांचल को एक सौगात दी थी, जिससे पूर्वांचल की तरक्की का रास्ता खुल सके. भाजपा सरकार लगातार अखिलेश यादव के कामों पर अपना मुहर लगाकर अपना नाम कर रही है, इनकी कोई सोच नहीं है. आज उसी तरीके से जो है समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं लेकिन हम लोगों ने दुर्गा प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता नेता साथियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया. फूल वर्षा कर दी जिससे यह संदेश जा सके की इस उत्तर प्रदेश का तरक्की का रास्ता कोई बना सकता है, इसको कोई आगे ले जा सकता है, उत्तम प्रदेश कोई बना सकता है, तो उसका नाम अखिलेश यादव है." यह भी पढ़ें : Purvanchal Expressway: पीएम मोदी ने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, यूपी के इन 9 जिलों के लिए खुले विकास के नए द्वार
"सपा का काम जनता के नाम"
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित।
ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/VoKqYqQZTH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 16, 2021
हालांकि सांकेतिक लोकार्पण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही सूचना दे दी थी, बावजूद इसके पुलिस महकमा व जिला प्रशासन इसे लेकर संजीदा नहीं रहा. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है. सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 नवंबर यानी आज मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं. उधर अखिलेश यादव की विजय यात्रा निकालने के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही कार्यकतार्ओं से कह दिया था कि वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का संकेतिक लोकार्पण करेंगे. सपाइयों का कहना है कि इस समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही कर चुके हैं. इसलिए हम इसका सांकेतिक लोकार्पण आज कर रहे हैं. सपाइयों ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों को भाजपा अपना कार्य बता रही है. साथ ही उसका नाम भी बदल रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी नाम बदला गया है. इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे था, जिसे भाजपा ने बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कर दिया.