Beed Road Accident : महाराष्ट्र के बीड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में डॉक्टर समेत 9 की मौत
Road Accident (Photo Credits Twitter)

बीड (महाराष्ट्र), 26 अक्टूबर : महाराष्ट्र के अंभोरा और आष्टी गांवों में एक बस और एक मिनी एम्बुलेंस से जुड़ी दो अलग-अलग दुर्घटनाओं एक डॉक्टर सहित कम से कम नौ लोगों की जान चली गई. 25 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है. सहायक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि पहली घटना में, बुधवार रात करीब 10 बजे एक एम्बुलेंस में यात्रा कर रहे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जब वह पीछे से मुड़ रहे एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस इंस्पेक्टर संतोष खेतमलास ने बताया कि दूसरी घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुई जब मुंबई से बीड जा रही एक यात्री बस अष्टी के पास राजमार्ग के एक मोड़ पर फिसलकर पलट गई.

सहायक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि एम्बुलेंस जाहिर तौर पर एक मरीज को लेकर जा रही थी, जब भारी वाहन अहमदनगर जाने के लिए बाईं ओर मुड़ रहा था तो वह पीछे से ट्रक से टकरा गई. पीड़ितों में एम्बुलेंस चालक भरत एस. लोखंडे (35) मनोज पी. तिरपुडे (34) पप्पू पी. तिरकुंडे, (33) शामिल हैं, इन सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक चिकित्सक डॉ. राजेश बी. ज़िनजुर्के (35) की मैककेयर अस्पताल, अहमदनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई. खेतमालस के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे बीड हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस अचानक फिसल गई और पलट गई और 100 मीटर से ज्यादा तक घिसटती हुई रुक गई. यह भी पढ़ें : Karnataka Road Accident: कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के 12 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

खेतमलास ने कहा, "हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, और कुछ गंभीर हैं. सागर ट्रैवल्स की बस मुंबई से बीड जा रही थी और दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है." पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों, एक बस, एक ट्रक और एक ओमनी एम्बुलेंस को राजमार्गों से अलग कर दिया गया है जहां सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया है, मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और मामले दर्ज कर लिए गए हैं.