Beating Retreat Ceremony 2021: बेहद खास है इस साल का बीटिंग रिट्रीट समारोह, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ट्रैफिक एडवाइजरी

बीटिंग रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है. बीटिंग रिट्रीट समारोह को गणतंत्र दिवस के जश्न के समापन के रुप में मनाते हैं. इस समारोह में पहली बार एक नई रचना 'स्वर्णिम विजय' की प्रस्तुति दी जाएगी.

बीटिंग रिट्रीट समारोह (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश ने 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मनाया. गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) का समारोह होगा. बीटिंग रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है. बीटिंग रिट्रीट समारोह को गणतंत्र दिवस के जश्न के समापन के रुप में मनाते हैं. इस समारोह में पहली बार एक नई रचना 'स्वर्णिम विजय' की प्रस्तुति दी जाएगी.

बीटिंग रिट्रीट समारोह में इस खास रचना का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी (Vimal Joshi) और हवलदार जीवान रासली (Jiwan Rasaily) करेंगे. इसका प्रदर्शन ऐतिहासिक विजय चौक (Vijay Chowk) पर एक क्विक मार्च के दौरान किया जाएगा. पाकिस्तान पर भारत की 1971 की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह 'स्वर्णिम विजय' रचना दिखाई जाएगी. Republic Day Parade 2021: दुनिया ने देखा भारत के गणतंत्र का गौरव, राफेल की गर्जना से गूंजा आसमान (View Pics)

बीटिंग रिट्रीट एक सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है. यह समारोह राष्ट्रपति द्वारा आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. बैंड की वापसी के समय वह 'सारे जहां से अच्छा' की लोकप्रिय धुन बजाते हैं.

ट्रैफिक एडवाइजरी:

डीडी न्यूज पर लाइव देखें बीटिंग रिट्रीट:

'बीटिंग द रिट्रीट' भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. इस साल, 15 सैन्य बैंड और रेजिमेंटल सेंटरों और बटालियनों के इतनी ही संख्या में ड्रम बैंड समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा नौसेना, वायुसेना और सशस्त्र पुलिस बलों का एक-एक बैंड भी इसमें शामिल होगा. लगभग 26 से अधिक संगीतमय कार्यक्रम ऐतिहासिक विजय चौक पर दर्शकों को रोमांचित करेंगे. सारे जहां से अच्छा की धुन से कार्यक्रम की समाप्ति होगी.

Share Now

\