Bareli: यूपी के बरेली में खेत से सब्जी चुराने का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने हाथ-पैर बांधकर दी तालिबानी सजा! (Watch Video)

बरेली से सब्जी चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक खेत से सब्जी (तोरई) चुराने के आरोप में पकड़े जाने पर लोगों शख्स के हाथ–पैर बांध कर तालिबानी सजा देते हुए जमकर पीटा

Bareli: यूपी के बरेली में खेत से सब्जी चुराने का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने हाथ-पैर बांधकर दी तालिबानी सजा! (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

उत्तर प्रदेश के बरेली से सब्जी चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक खेत से सब्जी (तोरई) चुराने के आरोप में पकड़े जाने पर लोगों शख्स के हाथ–पैर बांध कर तालिबानी सजा देते हुए जमकर पीटा. मामले में पीड़ित की तरफ से शिकायत करने और खेत मालिक चंद्रपाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ. पीड़ित का नाम जलालुद्दीन है. पुलिस ने उसके खिलफ पर चोरी करने केस दर्ज किया है.

मामला कुछ इस तरफ है. रविवार रात जलालूद्दीन द्वारा खेत से तोरई तोड़ने को लेकर खेत मालिक चंद्रपाल से विवाद हुआ. जिसके बाद खेत के मालिक ने कुछ लोगों ने साथ उसे अर्द्धनग्न कर रस्सी से बांधकर  जलालूद्दीन को पीटने लगे.  मामले में बरेली के सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तुराई चोरी तो खेत के मालिक समेत अन्य पर मारपीट का केस दर्ज किया है. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कि  जलालुद्दीन की पिटाई के बाद वह अर्द्धनग्न अवस्था में जमीन पर बैठा है. यह भी पढ़े: Video: मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को दी तालिबानी सजा, पोल से बांधकर पीटा, उत्तरप्रदेश के उन्नाव की घटना का वीडियो आया सामने

सब्जी चोरी के आरोप में शख्स को लोगों ने पीटा:

जाने पीड़ित के बड़े भाई ने सफाई में क्या कहा:

पीड़ित के बड़े आरोप है कि जलालूद्दीन रविवार की शाम भैंस को चराने के लिए जंगल में गए थे, उनकी भैंस चंद्रपाल के खेत में चली गई. भैंस को खेत से निकलने के लिए उनके भाई जैसे ही चंद्रपाल के खेत में घुसे तो चंद्रपाल ने अपने साथियों संग पिटाई करने लगे.

शिकायत में खेत के मालिक चंद्रपाल ने क्या कहा:

चंद्रपाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जलालुद्दीन दबंग किस्म का व्यक्ति है. वह आकार किसी के भी खेत में जाकर सब्जी चोरी कर लेता है. रविवार को उसने उनके खेत से पांच किलो से ज्यादा तोरई चोरी की थी. उसे रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह वहां से किसी तरफ से भाग निकला. जिसे गांव वालों की मदद से एक चौराहे पर उसे जब पकड़ लिया गया तो वह लोगों पर हमला करने लगा. हमले से बचने के लिए लोगों ने उसे पीटा.


संबंधित खबरें

UP: अधिक बसावट वाले क्षेत्रों को पीएमजीएसवाई की सड़कों से जोड़ेगी योगी सरकार

जयपुर अग्निकांड: आग में जलते शख्स ने 600 मीटर तक चलकर मांगी मदद, लेकिन लोग बनाते रहे सिर्फ वीडियो

Ayodhya Tourism Boom: अयोध्या ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! ताज महल को भी छोड़ा पीछे, राम मंदिर के चलते पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त उछाल

Acid Attack Over Honeymoon Plans: हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर हुआ विवाद, ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार

\