Bareilly Groom Dies in Road Accident: यूपी के बरेली में खुशियां गम में बदलीं, शादी के महज 12 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में खुशियां ग़म में बदल गईं जब शादी के महज 12 घंटे बाद एक सड़क हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम फैल गया और दुल्हन समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा.

Representational Image | Pixabay

 Bareilly Groom Dies in Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में खुशियां ग़म में बदल गईं जब शादी के महज 12 घंटे बाद एक सड़क हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई.  मौत की खबर सुनते ही घर में मातम फैल गया और दुल्हन समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. दरअसल, घर पर आए मेहमानों के लिए लड़का एक कार से बाजार में मिठाई लेने गया था. मिठाई लेकर वह घर लौट ही रहा था कि उसकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में दूल्हा समेत चार लोग घायल हो गए.

 

लड़का दोस्तों एक साथ बाजार मिठाई  लेने गया था

जानकारी के अनुसार बरेली के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है.  उनके बेटे सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति से हुई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई कराकर पूरा परिवार घर लौट आया. रात में कुछ रिश्तेदारों के लिए मिठाई लाने की आवश्यकता पड़ी, तो सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन, बहन के देवर विजनेश, दोस्त रोहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से मिठाई लेने शहर की ओर निकला.। लेकिन सतीश को क्या पता था कि वह अब वापस नहीं लौटेगा और सड़क हादसे में उसकी जान चली जाएगी. यह भी पढ़े: Vidisha Viral Video: डांस करते समय अचानक स्टेज पर गिरी लड़की, हार्ट अटैक से हुई मौत; शादी की खुशियां मातम में बदलीं

बरेली में खुशियां गम में बदलीं

सड़क पर खड़े ट्रक से हुई टक्कर

घटना को  लेका बताया जा रहा है कि बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़ा एक ट्रक था. इस बीच तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई> टक्कर इतनी भीषण थी कि विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दूल्हा सतीश और उसके दोस्त रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद घर में मातम फ़ैल गई.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

सना खान ने अभिनय छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘पति मुफ्ती अनस का फैसला नहीं, यह मेरी अपनी पसंद थी’ (Watch Video)

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\