जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने आतंकियों में मचाया डर का कोहराम, बारामुला में दो ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के जवानों को बुधवार के दिन दोपहर के दो बजे के करीब इनपुट मिला कि बारामुला के सोपोर (Sopore) में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान सेना ने छिपे हुए आतंकियों को ललकरा. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: PTI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) के उत्तरी इलाके बारामुला (Baramulla) में सेना और आतंकियों ( terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग बुधवार की देर रात जारी है. वहीं सेना ने मारे गए दोनों आतंकियों के शव को बरामद कर लिया है. फिलहाल अभी तक उनके नाम की पुष्टी नहीं हो सकी है.

सेना के जवानों को बुधवार के दिन दोपहर के दो बजे के करीब इनपुट मिला कि बारामुला के सोपोर (Sopore) में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान सेना ने छिपे हुए आतंकियों को ललकरा. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी. पलटवार कर सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू जारी है.

गौरतलब हो कि कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आतंकवादियों ने जैनपोरा गांव में एक पुलिस पिकेट पर हमला कर दिया, जिसे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा में लगाया गया था।

पुलिस ने कहा कि शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि चौथे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था. वहीं आतंकवादी पुलिसकर्मियों की चार राइफल लेकर फरार हो गए थे. उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था. वहीं आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Share Now

\