Barabanki Stampede: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 से अधिक लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से अंजाम दें. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी. यह भी पढ़े: Barabanki Temple Stampede: सावन के तीसरे सोमवार पर बाराबंकी में बड़ा हादसा, अवसानेश्वर मंदिर में करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 32 से ज्यादा जख्मी; VIDEO
जलाभिषेक के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा सावन के तीसरे सोमवार को हुआ, जब मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए एकत्र हुए थे।. देर रात करीब 2 बजे बिजली का तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिरा, जिससे पूरे परिसर में करंट फैल गया।. इससे मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
घटना की जांच शुरू
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में कराया जा रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।













QuickLY