फेस्टिव सीजन की हुई  शुरुआत, ये 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है पैसों की किल्लत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अगले दो महीनों में अलग-अगल धर्मों के चार बड़े त्योहार दशहरा, दीपावली के अलावा ईद-ए-मिलाद और गुरु तेग बहादुरजी के शहीदी दिवस आने वाला है. इन त्योहारों के दौरान देश की सभी बैंके बंद रहेंगी. जिसके चलते लोगों को इस दौरान कैश को लेकर बड़ी किल्लत हो सकती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में दशहरा को लेकर गुरुवार 18 तारीख से लेकर रविवार 21 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि कई बैंक शनिवार 20 अक्टूबर को खुला रहेगा.

वहीं दशहरा त्योहार के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में ही दीपावली का त्यौहार पांच तारीख से शुरू हो रहा है. जो 5 तारीख को धनतेरस है, 6 को छोटी दिवाली, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन और 9 को भाई दूज है. इसके बाद 10 और 11 नवंबर को शनिवार व रविवार है. इस तरह से इन त्योहारों को लेकर कई राज्यों में 5 नवंबर से लेकर 11 तारीख तक छुट्टी रहेगी. वहीं इस महीने के अंत में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद व 24 को गुरु तेग बहादुर का शहीद दिवस है. यह भी पढ़े: सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है कैश की किल्लत! अभी से कर लें तैयारी

ATM में नहीं मिलेगा कैश

इन त्योहारों के दौरान एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है. इसलिए आम जनता से सलाह है कि वे अपने जरूरत के लिए पहले से ही कैश अपने पास रख ले. ताकि उन्हें पैसों की जरूरत होने पर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान लोगों को कैश को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए पहले से ही ATM में कैश डालने वाली कंपनियों को आदेश दे दिया गया है. पहले से ही वह कैश की व्यवस्था करके रखे.