जुलाई 2022 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे! जुलाई के लिए बैंकिंग प्लान बनाने से पूर्व इस सूची पर एक नजर अवश्य डाल लें!

आगामी जुलाई माह 2022 में 16 दिनों तक बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी. आधे माह से ज्यादा बैंक बंद रहने की स्थिति में यह जानना जरूरी है कि किस-किस दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है.जुलाई माह (2022) शुरु होने वाला है. आरबीआई की सू चना के मुताबिक इस माह 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

(Photo Credit : PTI)

आगामी जुलाई माह 2022 में 16 दिनों तक बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी. आधे माह से ज्यादा बैंक बंद रहने की स्थिति में यह जानना जरूरी है कि किस-किस दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है.जुलाई माह (2022) शुरु होने वाला है. आरबीआई की सू चना के मुताबिक इस माह 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.(अलग-अलग राज्यों में अलग दिन) इस वजह से लोगों को बैंकिंग सुविधाओं में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

अगर आप जुलाई माह में बैंक संबंधित कोई योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जुलाई माह में किस-किस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा, ताकि आप अपना कार्य सुनियोजित तरीके से निपटा सके. इन छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को ऑनलाइन लेनदेन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी, हालांकि माह में 15 दिन बैंक बंद होने से एटीएम व्यवस्था बाधित हो सकती है. गौरतलब है कि जुलाई 2022 में बैंकों में 6 दिन सप्ताहांत के होंगे और 9 दिन त्योहारी अवकाश रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जुलाई के बैंक अवकाश को तीन श्रेणी में बांटा है. यह भी पढ़ें : International Widows Day 2022: 23 जून को ही क्यों मनाया जाता है? अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस? जानें इस दिवस विशेष के पीछे क्या है भारत की भूमिका?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के अनुसार इन बैंक अवकाशों में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं. राष्ट्रीय अवकाशों के अलावा, कुछ राज्य-विशेष की भी छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के अलावा माह के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. अब एक नजर जुलाई माह के बैंक अवकाश पर डालते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी जुलाई माह 2022 के बैंक अवकाशों की सूची

01 जुलाई: शुक्रवार, 2022 -कांग रथजात्रा/रथयात्रा (भुवनेश्वर और इंफाल)

03 जुलाई: रविवार 2022, (साप्ताहिक अवकाश)

05 जुलाईः मंगलवार 2022, -गुरु हरगोबिंद सिंह का प्रकाश दिवस (जम्मू और कश्मीर)

06 जुलाईः बुधवार 2022, -आईएचआईपी दिवस (मिजोरम)

07 जुलाई: गुरुवार, 2022, -खारची पूजा (अगरतला)

09 जुलाई: शनिवार, 2022, (दूसरा शनिवार), बकरीद

10 जुलाई: रविवार, 2022,  (साप्ताहिक अवकाश)

11 जुलाई: सोमवार, 2022, -ईद-उल-अजा- (जम्मू और श्रीनगर)

13 जुलाई: बुधवार, 2022, -भानु जयंती- (गंगटोक)

14 जुलाई: गुरुवार, 2022 -बेन डिएन कलम- (शिलांग)

16 जुलाई: शनिवार, 2022 -हरेला (देहरादून)

17 जुलाई: रविवार, 2022 (साप्ताहिक अवकाश)

23 जुलाई: शनिवार, 2022 (महीने का चौथा शनिवार)

24 जुलाई: रविवार, 2022 (साप्ताहिक अवकाश)

26 जुलाई: मंगलवार, 2022 केर पूजा- (अगरतला)

31 जुलाई: रविवार, 2022 (साप्ताहिक अवकाश)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियां हर राज्य में एक साथ लागू नहीं होती हैं. बैंकों में पर्वों की छुट्टियां राज्य-विशेष के आधार पर होती हैं, क्योंकि वे किसी विशेष राज्य में उसके स्थानीय लोगों द्वारा ही विशेष महत्व रखते हैं. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप बैंक अवकाशों की पूरी सूची प्राप्त कर सकते हैं कि आपके किस राज्य में कौन से बैंक स्थानीय त्योहार के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.

Share Now

\