इस वजह से बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बंद की अपनी 51 शाखाएं, खाताधारकों को जारी किए निर्देश

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी 51 शाखाओं को बंद करने का ऐलान किया है. सरकारी बैंक के पुणे मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जिन ब्रांचों को बंद किया जा रहा है वे सभी शहरी क्षेत्रों में हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बंद की अपनी 51 शाखाएं (Photo Credit-File Photo)

पुणे: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी 51 शाखाओं को बंद करने का ऐलान किया है. सरकारी बैंक के पुणे मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जिन शाखाओं को बंद किया जा रहा है वे सभी शहरी क्षेत्रों में हैं. बैंक अधिकारी ने बताया कि इन शाखाओं से बैंक को कोई मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए इन्हें बंद किया जा रहा है. साथ ही जिन शाखाओं को बंद किया गया है उनका विलय नजदीकी शाखाओं में किया गया है, जिससे वहां के ग्राहकों का खाता विलय हुई ब्रांच में शिफ्ट हो जाएगा.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की देश भर में 1,900 शाखाएं हैं. बैंक अधिकारी द्वारा बुधवार को कहा गया कि बंद की गई शाखाओं का दूसरी शाखा में विलय लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है.

ग्राहकों के IFSC कोड हुए रद्द

बैंक की 51 शाखाएं बंद होने के बाद वहां के IFSC कोड और MICR कोड भी रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही सभी प्रकार के बचत व चालू खतों को विलय की गई शाखाओं में शिफ्ट किया गया है.

बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए दिशा-निर्देश

बंद की गईं शाखाओं के सभी ग्राहकों बैंक द्वारा उन्हें पहले जारी किए गए चेकबुक 30 नवंबर तक वापस जमा करने व नई शाखा के IFSC और MICR कोड के साथ भुगतान उपकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

जारी किए जाएंगे नए बैंकिंग कोड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा है कि पुराने IFSC व MICR कोड 31 दिसंबर से स्थायी रूप से हमेशा के लिए अमान्य हो जाएंगे इसलिए ग्राहक अपने सभी बैंकिंग लेनदेन नए आईएफसीएस व एमआईसीआर कोड के जरिए करें.

Share Now

\