Bank Holidays March 2021: इसी हफ्ते निपटा लें अपने बैंक संबंधी जरूरी काम, लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

Bank Holidays March 2021: अगर आपको बैंक संबंधी अपना कोई काम (Bank Related Work) निपटाना है तो उसे इसी हफ्ते निपटा लें, वरना आपको 17 मार्च तक का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, 10 मार्च से 16 मार्च के बीच लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे यानी बैंकों का कामकाज ठप्प रहेगा. ऐसे में आप अपने बैंक संबंधी कामों को नहीं निपटा पाएंगे. 10 और 12 मार्च को आप अपने बैंक संबंधी कामों को निपटा सकते हैं, क्योंकि 11 मार्च को बैंक की छुट्टी (Bank Holiday) रहेगी. इसके बाद 13 मार्च से 16 मार्च के बीच लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं. 13 और 14 मार्च को जहां दूसरे शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 15 और 16 मार्च को बैंकों ने हड़ताल (Bank Strike) बुलाई है. अगर यह हड़ताल होती है तो बैंक लगातार 4 दिन बंद रह सकते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं मार्च 2021 में कब-कब बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) पड़ रहे हैं.

मार्च 2021 में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे

  • आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, मार्च महीने में कई बैंक छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें से 11 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी है, जिसके चलते इस दिन देश के कई राज्यों में सरकारी बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
  • अगला बैंक हॉलिडे 22 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन बिहार दिवस मनाया जाएगा और 21 मार्च को रविवार है, जिसके चलते बैंक 21 और 22 मार्च को बंद रहेंगे.
  • इस साल होली की छुट्टी 29 और 30 मार्च को पड़ रही है. इससे पहले 27 और 28 मार्च को चौथा शनिवार और रविवार है, जिसकी वजह से देश के ज्यादातर बैंक लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें: March 2021 Festival Calendar: मार्च में मनाएं जाएंगे महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने पड़ने वाले व्रत व त्योहारों की लिस्ट

गौरतलब है कि मार्च में पड़ने वाली इन बैंक छुट्टियों के अलावा बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय (United Forum of Bank Unions) ने सार्वजनिक क्षेत्रों के दो बैंको के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया है, जिसके विरोध बैंक यूनियनों में हड़ताल की घोषणा की है.