Bank Holiday In April 2022: इस माह 15 दिन बैंक बंद रहेंगे! आइये जानें इस माह पड़ने वाली सारी छुट्टियों की सूची!
पहली अप्रैल 2022 से नया वित्त-वर्ष शुरु हो चुका है. इस नये वित्तीय माह में आप बैंक से रिलेटेड काफी काम निपटाने की योजना बना रहे होंगे, लेकिन अगर आप बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो सोच समझ कर निकलियेगा. ऐसा इसलिए नहीं कहा जा रहा है कि प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है या लू चल रहा है. दरअसल पहली अप्रैल से 5 अप्रैल तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद भी इस माह 10 दिन और बैंक बंद रहेंगे.
पहली अप्रैल 2022 से नया वित्त-वर्ष शुरु हो चुका है. इस नये वित्तीय माह में आप बैंक से रिलेटेड काफी काम निपटाने की योजना बना रहे होंगे, लेकिन अगर आप बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो सोच समझ कर निकलियेगा. ऐसा इसलिए नहीं कहा जा रहा है कि प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है या लू चल रहा है. दरअसल पहली अप्रैल से 5 अप्रैल तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद भी इस माह 10 दिन और बैंक बंद रहेंगे. बैंक-हॉली-डे के अलावा कुछ और कॉमन छुट्टियां भी इस माह पडने वाली हैं, जिसकी वजह से सभी जगह अथवा क्षेत्र विशेष में अवकाश रहेगा. इन छुट्टियां की पूर्व जानकारी आपको होनी चाहिए. आइये देखते हैं इस माह कब और कहां-कहां हैं छुट्टियां.
इस अप्रैल माह की छुट्टियों की सूची
तारीख अवकाश छुट्टियां कहां हैं
01- अप्रैल बैंक वार्षिक अवकाश सभी जगह
02- अप्रैल गुड़ी पड़वा, उगाड़ी बेलापुर, बंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई
03- अप्रैल रविवार (साप्ताहिक छुट्टी) सभी जगह
04- अप्रैल सरिहुल रांची
05- अप्रैल जगजीवन राम जयंती हैदराबाद
09- अप्रैल दूसरा शनिवार सभी जगह
10- अप्रैल रविवार सभी जगह
14- अप्रैल आंबेडकर जयंती, महावीर शिलांग व शिमला के अलावा सभी जगह
जयंती, तमिल नववर्ष
15- अप्रैल गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, जयपुर, जम्मू-कश्मीर को छोड़ सभी जगह
हिमाचल दिवस, विशु,
बोहाग बिहु
16- अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी
17- अप्रैल रविवार साप्ताहिक छुट्टी सभी जगह
21- अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला
23- अप्रैल चौथा शनिवार सभी जगह
24- अप्रैल रविवार सभी जगह
29- अप्रैल शब-ई-कद्र \ जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर