50 Lack Fraud On Miss Call: एक घंटे तक लगातार आया मिस कॉल, फिर अचानक खाते से 'गायब' हो गए 50 लाख रुपये
पीड़ित के खाते से अचानक 50 लाख रुपये निकाल लिए गए, जबकि पीड़ित ने किसी को भी ओटीपी शेयर नहीं किया था. फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए. मामला 13 नवम्बर का है.
नई दिल्ली: दिल्ली में धोखाधड़ी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स जालसजों का शिकार बन गया है. पीड़ित के खाते से अचानक 50 लाख रुपये निकाल लिए गए, जबकि पीड़ित ने किसी को भी ओटीपी शेयर नहीं किया था. फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए. मामला 13 नवम्बर का है. Online Fraud! ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग न हो परेशान, 10 दिन में मिलेगा पूरा रिफंड, जानें कैसे?
जब पीड़ित अपने घर पर था उसी समय उसके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया. पीड़ित ने फोन उठाया, लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई. इसके बाद लगातार अलग-अलग नंबर से फोन आने लगा, जिसमें कुछ मिस्ड कॉल थी, हालांकि पीड़ित ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई. ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा.
करीब एक घंटे बाद पीड़ित के फोन पर एक मैसेज आया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. यब मैसेज बैंक की तरफ से आया था, जिसमें खाते से करीब 50 लाख निकालने की जानकारी थी.
पीड़ित को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. उसने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं डीसीपी सायबर सेल के मुताबिक पीड़ित के फोन पर ओटीपी मिला था, मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला.