Bangalore Violence: बेंगलुरु हिंसा में 3 लोगों की मौत, अब तक 145 गिरफ्तार
बेंगलुरु हिंसा (Photo Credits: )

बेंगलुरु: पूर्वी बेंगलुरु में सोशल मीडिया (Social Media) पर किये गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई  तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पुलिस ने 145 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं हिंस्सा के दौरान 3 लोगों की जान गई है. बीती रात पूर्वी बेंगलुरु में रहने वाले कुछ उपद्रवियों ने अचानक से विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर हमला बोल उनके घर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आगजनी की. वहीं इस हिंस्सा में उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में करीब 60 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. गिरफ्तार किये गए लोगों को लेकर बेंगलुरु के जॉइंट कमिश्नर क्राइम संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने इस बात के जानकारी दी है

वहीं बेंगलुरु शहर की पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट  करने वाले उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पोस्ट के कारण शहर में दंगे भड़क गए थे. शहर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा, "डी.जे. हल्ली में हुई घटनाओं के सिलसिले में आरोपी नवीन को अपमानजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. नवीन को कांग्रेस विधायक अकंदा श्रीनिवास मूर्ति का रिश्तेदार में उनका भतीजा बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Bangalore Violence: आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों पर भी हुआ हमला

बेंगलुरु हिंसा मामले में अबतक 145 गिरफ्तार:

बता दें कि  उपद्रवियों ने विधायक के रिश्तेदार द्वारा आपत्तिजनक  पोस्ट सोशल मीडिया पर किये गए जाने के बाद बीती रात घर पर हमला कर घर पर तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की थी. उनकी  मांग  थी कि पुलिस विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. क्योंकि उनके भतीजे के उस पोस्ट से लोगों की की भावनाएं आहत हुई हैं