Bandra-Worli Sea-Link Accident: मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर BMW और मर्सिडीज की 'रेस' के कारण हादसा, 2 गिरफ्तार (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

Bandra-Worli Sea-Link Accident: मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर रविवार को एक हादसा हुआ. जिस हादसे में एक परिवार के चार लोग समेत एक बच्चे की जान जाते-जाते उस समय बच गई. जब बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के ड्राइवर आपस में रेस लगा रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे एक कैब को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कैब बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर ही पलट गई. राहत वाली बात है कि हादसे में सभी बाल बाल बच गए. हादसे की सूचना मुंबई की वर्ली पुलिस को लगने के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों गाडियों को जप्त कर बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार रविवार को बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के ड्राइवर ने एक रेस रखी थी. जिस दौरान दोनों गाड़ियों में एक गाड़ी की नियंत्रण बिगड़ गया और बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर कैब को टक्कर मार दी, जिससे कैब पलट गई. घटना के बाद बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के चालक को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और  बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड रेस लगाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों वाहनों के ड्राइवरों के का नाम शाहबाज खान (31) और दूसरे का नाम तारीक चौधरी (29) है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ को गैर-इरादतन हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है.

 बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड पर  हादसा:

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे बांद्रा सी-लिंक के उत्तर बाउंड  स्ट्रेच पर पिलर नंबर 19 के पास हुई. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं है. लेकिन वे जख्मी जरूर हुए हैं.