UP विधानसभा सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पर लगी रोक, अधिकारी-कर्मचारी अब ऑफिस पहनकर नहीं आ सकेंगे मन मुताबिक ड्रेस
उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अधिकारी और कर्मचारी को जींस, टी-शर्ट पहनकर नहीं आने को लेकर आदेश जारी है. यह आदेश विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने पोशाक हो लेकर सचिवालय की गरिमा को बनाये रखने के बाद जारी किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आने को लेकर आदेश जारी है. यह आदेश विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र (Narendra Kumar Mishra) ने पोशाक हो लेकर सचिवालय की गरिमा को बनाये रखने के बाद जारी किया है. संयुक्त सचिव मिश्र की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी पोशाक पहनेंगे.
संयुक्त सचिव मिश्र की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें. वहीं संयुक्त सचिव के इस आदेश के बाद यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dikshit) ने कहा कि विधानसभा की तरफ से परामर्श दिया गया है कि वो (अधिकारी और कर्मचारी) शालीन होकर आएं और उत्तर प्रदेश विधानसभा के गौरवशाली इतिहास में अपना योगदान करें. हमारी तरफ से वस्त्रों की कोई सूची नहीं है. यह भी पढ़े: बिहार सरकार का अजीबो-गरीब-फरमान, सचिवालय में कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध
वहीं संयुक्त सचिव द्वारा जारी इसआदेश के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिखने में आ रहा था कि अधिकारी और कर्मचारियों अपने मनमाफिक पोशाक पहनकर कार्यालय आ रहे है. हालांकि सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है. लेकिन बदलते दौर में पहनावे के लिए सरकारी और अधिकारी व कर्मचारी अपने मनमुताबिक ड्रेस पहनकर ऑफिस आ रहे है.