Bird Flu: जम्मू-कश्मीर में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध हटा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को यहां पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन इस पर शर्त यह है कि आयातित पक्षियों का स्टॉक बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र से लैस हो.
जम्मू, 22 जनवरी : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सरकार ने शुक्रवार को यहां पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन इस पर शर्त यह है कि आयातित पक्षियों का स्टॉक बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र से लैस हो. जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया, "जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में गैर-संक्रमित क्षेत्रों और बर्ड फ्लू संक्रमित क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे से बाहर के क्षेत्र से जीवित पक्षियों के आयात पर अब कोई प्रतिबंध नहीं होगा, जिनमें पोल्ट्री और अनप्रोसेस्ड पोल्ट्री मीट शामिल होंगे."
इस आदेश में यह भी कहा गया कि पक्षियों के आयातित स्टॉक पर संबंधित जिला पशु चिकित्सक अधिकारियों से यह प्रमाण पत्र मिलना जरूरी है कि इस स्टॉक की आपूर्ति किसी संक्रमित क्षेत्र से नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के कई जिलों के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि; दिल्ली के चिड़ियाघर में भी पहुंचा Avian Influenza
आदेश के तहत स्थानीय पशुपालन विभाग को एक सर्विलांस सेंटर के गठन का निर्देश दिया गया है, जो टेस्टिंग के लिए यहां आने वाले पोल्ट्री की गाड़ियों से सैंपल इकट्ठा करेंगे. जम्मू-कश्मीर में अब तक बर्ड फ्लू के किसी भी पुष्ठ मामले के होने की सूचना नहीं मिली है.