Ballia Firing Incident: बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
एसटीएफ (STF) की टीम ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से दबोचा. धीरेंद्र सिंह के आलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार STF की टीम मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया लेकर जाएगी और स्थानीय पुलिस को हैंडओवर करेगी.
लखनऊ: बलिया गोली कांड (Ballia Firing Incident) का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहा था. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि एसटीएफ (STF) की टीम ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से दबोचा. धीरेंद्र सिंह के आलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार STF की टीम मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया लेकर जाएगी और स्थानीय पुलिस को हैंडओवर करेगी.
गोलीबारी की घटना के संबंध में अभी तक चार गिरफ्तारियां की गई हैं. धीरेंद्र सिंह और उसके साथियों को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. धीरेंद्र के साथियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. तीनों से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. घटना के समय इस्तेमाल किए गए हथियारों पर एसटीएफ अधिक जानकारी जुटा रही है. इस आयरन मैन बलून ने लोगों में फैलायी दहशत, जानिए एलियन की तरह दिखने वाले गुब्बारे का सच.
बलिया गोली कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि धीरेंद्र सिंह और उसके साथियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. तीनों से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ घटना के समय इस्तेमाल किए गए हथियारों पर जानकारी जुटा रही है.
यह घटना 15 अक्टूबर को हुई थी. दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को दोपहर बाद पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान जयप्रकाश उर्फ गामा पाल के रूप में हुई. झड़प के दौरान, धीरेंद्र सिंह ने गोली चलाई थी.