Delhi MCD Mayor Election की तारीख तय करने के लिए गेंद LG के पाले में, BJP और AAP के बीच जंग जारी

शुक्रवार को एमसीडी सदन में मेयर चुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कब होगा, इसका फैसला अब दिल्ली के उपराज्यपाल करेंगे. लेकिन उपराज्यपाल ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है.

देश IANS|
Delhi MCD Mayor Election की तारीख तय करने के लिए गेंद LG के पाले में, BJP और AAP के बीच जंग जारी
Election

नई दिल्ली, 8 जनवरी : शुक्रवार को एमसीडी सदन में मेयर चुनाव (Mayor Election) के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कब होगा, इसका फैसला अब दिल्ली के उपराज्यपाल करेंगे. लेकिन उपराज्यपाल ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है. एलजी के फैसले के बाद ही मेयर का चुनाव होगा और एमसीडी को नया मेयर मिल पाएगा. एमसीडी की पीठासीन अधिकारी अभी सत्या शर्मा बनी रहेंगी. अश्विनी कुमार भी तब तक विशेष अधिकारी के पद पर काम करते रहेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद को लेकर बीजेपी और आप के बीच जंग जारी है. एमसीडी मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होना था. अगर 6 जनवरी को मेयर का चुनाव सकुशल संपन्न हो जाता तो दिल्ली वासियों को नया मेयर मिल जाता. लेकिन अभी दिल्लीवासी नए मेयर की आस में हैं. यह भी पढ़ें : Delhi: कंझावला केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों को पता था कार में फंसी है अंजलि, फिर भी 12 KM तक घसीटा

गौरतलब है कि शुक्रवार 6 जनवरी को जब एमसीडी सदन शुरू हुआ और उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षदों की शपथ प्रक्रिया शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया. एमसीडी सदन में हंगामा इतना बढ़ गया कि यह अखाड़े में तब्दील हो गया और हाथापाई शुरू हो गई. सदन में कुर्सियां फेंकी गई. इस वजह से सदन को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया. अब एमसीडी मेयर के चुनाव की अगली तारीख तय करने को लेकर गेंद उपराज्यपाल के पाले में है. दिल्ली के उपराज्यपाल ही तय करेंगे कि मेयर का चुनाव कब होगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel