VIDEO: बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया PM मोदी का स्वागत, प्रधानमंत्री पर बरसाए फूल, देखें वीडियो
अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की वर्षा की. बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि "अयोध्या की भूमि अद्वितीय है. आज पीएम मोदी हमारे यहां आए हैं, मेहमानों का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है"
अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो निकला. इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखा.
अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर फूलों की वर्षा की. बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि "अयोध्या की भूमि अद्वितीय है. आज पीएम मोदी हमारे यहां आए हैं, मेहमानों का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है" इकबाल अंसारी ने कहा, 'अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं.' बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे. वह इसके लिए कोर्ट में केस लड़ रहे थे.
इकबाल अंसारी ने 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की भी इच्छा जताई. उन्होंने बताया कि, यदि उन्हें न्योता मिलता है तो वो प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साल 2020 में हुए भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी इकबाल को भेजा था, जिस पर इकबाल ने कहा था कि उन्हें भगवान राम की मर्जी से न्योता मिला है.
यह पहला मौका नहीं है जब इकबाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया हो. इससे पहले भी जब प्रधानमंत्री भूमि-पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो इस दौरान भी इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया था.