Baba Siddique Funeral: एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड और सियासी जगत में शोक की लहर हैं. हर कोई उनकी हत्या को लेकर सदमे में हैं. वहीं उनकी हत्या के बाद उनका पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में होने के बाद उनका पार्थिक शरीर बांद्रा उनके आवास पहुंचा. जहां पर अंतिम दर्शन के बाद मगरिब की नमाज के बाद बांद्रा में ही उनकी जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी. जिसके बाद उन्हें दफ़नाने के लिए मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में ले जाया जायगा. जहां पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
बाबा सिद्दीकी के जनाजे में एनसीपी के कई बड़े नेता के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. बाबा सिद्दीकी का जनाजा मरीन लाइंस ले जाने से पहले बांद्रा के पाली हिल में ही उनके आवास के पास एक मस्जिद में पहले जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. जिसके बाद दफ़नाने के लिए मरीज लाइंस ले जायगा. जहां पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी की दादी का बयान आया सामने! परिवार ने 11 साल पहले कर दिया था बेदखल
फरार हुए तीसरे शूटर की हुई पहचान: मुंबई पुलिस
वहीं मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर फरार हुए तीसरे शूटर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुंबई पुलिस ने इस केस से जुड़ा अपडेट भी साझा किया है। क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस की 15 टीम अलग अलग राज्यों में भेजी गई हैं
सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है:
पुलिस के मुताबिक शूटर्स को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपए खर्च के लिए दिए गए थे. ये तीनों पिछले 25-30 दिनों से कुर्ला में किराए के मकान में रहते थे। फिलहाल इनके हैंडलर की शिनाख्त नहीं हुई है.
इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया था कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का और एक हरियाणा का रहने वाला बताया गया. तीसरा आरोपी फरार है। उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
गिरफ्तार दो शूटर में एक हरियाणा और यूपी का:
मुंबई पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का और धर्मराज राजेश कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.