Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में चौथे आरोपी जीशान अख्तर  के रूप में हुई पहचान, जानें उसके बारे में
Baba Siddique (img: ANI)

Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में एक और आरोपी का नाम सामने आया है. जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है. इससे पहले तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे. जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हैं. वहीं  शिवा नाम का आरोपी तीसरा फरार है. तीन आरोपियों के बाद बाबा सिद्दकी हत्या मामले में चौथे आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर  नाम सामने आया है. जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामल में चौथा आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर कौन है.

बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड में आरोपी जीशान अख्तर  के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह 7 जून को पंजाब के पटियाला जेल से बाहर छूटने के बाद बाहर आया था.  जेल में  रहने के दौरान वह लॉरेश गैंग के गुर्गों के टच में आया था. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र में सियासी उबाल, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत

अदालत ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दूसरे आरोपी की पुलिस कस्टडी नहीं मिली है. अदालत ने दूसरे आरोपी के ऑसिफिकेशन परीक्षण के बाद दोबारा पेश करने के निर्देश दिए हैं. धर्मराज क्राइम ब्रांच की कस्टडी में ही रहेगा. ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है. यह उम्र निर्धारित करने का तरीका है.

आरोपियों के ये हैं नाम:

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं. शिव और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं. इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है. धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवा फरार है. बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी. अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है.   (इनपुट एजेंसी के साथ)